logo

UP Board 2024 Result: लो हो गया ऐलान, अब इस दिन आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

High School Intermediate Result: लोक सभा चुनाव के बीच यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 22 या 23 अप्रैल को आ सकता है। बोर्ड में रिजल्ट को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा परिणाम भी तीन स्तर पर चेक किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो सबकुछ ठीक ठाक रहा तो लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बीच कभी भी आ सकता है।

हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद में मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक होनी है। इसी बैठक में शैक्षिक सत्र 2023-24 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर गाइडलाइन पर अंतिम मोहर लगेगी। इसी बैठक में ही तय हो जाएगा की रिजल्ट किस तिथि को जारी किया जाए। लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान भी 19 अप्रैल को होना है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इसीलिए बोर्ड ने पहले ही तय कर लिया है बोर्ड का परीक्षा परिणाम 20 से 25 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है।

वैसे भी माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कब आएगा इसका इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीखों को तय करने के लिए अगले सप्ताह बोर्ड अपनी परीक्षा समिति की बैठक करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक होगी। जिसमें सत्र 2023-24 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर गाइडलाइन पर अंतिम मोहर लगेगी।


राजकीय इंटर कालेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड इस बार सबसे पहले परीक्षा परिणाम को जारी करने का रिकॉर्ड बनाने सकता है। वैसे भी इस बार यूपी बोर्ड ने इस बार कई कीर्तिमान स्थापित किए। पहले तो 15 दिनों में ही परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। इसके बाद 12 दिनों के अंदर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया। ऐसे में बोर्ड इस माह रिजल्ट जारी कर एक और कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

5
2853 views